मॉर्डन दौर मे लड़किया दो वजहो से पर्दा (नकाब/हिजाब) करती है....
1- अपनी पहचान छुपाने के लिए पर्दा करना..जैसे- सोसल मिडिया पे आये दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे आप हिजाब पहने लड़कियों को गैर मुस्लिम लड़को के साथ, ड्रिंक करते सिगरेट पीते या जीनाकारी करते हुए पकड़ी जाती है ओ भी पूरी तरह से हिजाब मे रहती है...
कोई भी नॉन मुस्लिम लड़की मुकम्मल हिजाब (नकाब) नहीं पहनती इससे ये तो जाहिर है की ओ मुस्लिम ही होती है जो ऐसा करते हुए पकड़ी जाती है
पर्दा करने का इनका मकसद सिर्फ अपनी पहचान को छुपाना होता है. ये अल्लाह को राजी करने के लिए पर्दा नहीं करती....
2- अपनी पहचान बताने के लिए पर्दा करना...
ये ओ शहजादीयां होती है जो मुकम्मल हिजाब घर वालों के दबाव से नहीं बल्कि ख़ालिस अल्लाह के डर से,और मोहम्मद ﷺ के हुक्म की पैरवी करते हुए पर्दा करती है जिन्हे देख के एक मोमिन मर्द की नजरें खुद बा खुद नीची हो जाती है...
जो हिजाब को कैद नहीं बल्कि अपनी पहचान समझती है और प्राउड करती है अल्हम्दुलिल्लाह
हिजाब आप की पहचान छुपाता नहीं बल्कि जाहिर करता है की आप एक बा इज्जत खानदान से तालुक रखने वाली मुस्लिम खातून है....
हकीकी मानो मे आप इस्लाम की शहजादी हो ❤
0 Comments